रिपोर्टिंग : सत्यप्रकाश
चमियाला : नगर पंचायत चमियाला में नगर पंचायत की अध्यक्षा ममता पवार की अध्यक्षता में एक आम बैठक मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नगर पंचायत के लिए घोषित पंपिंग योजना के संबंध में बैठक हुई।
जिसमें जल निगम घनसाली के अधिशासी अभियन्ता द्वारा पंपिंग योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही इसकी लागत लगभग 17करोड बताई गईं सभी महानुभावों द्वारा यह विचार व्यक्त किया गया कि इस योजना को सही ढंग से बनाए जाए व सभी 7 वार्डों में टैंकों का निर्माण किया जाए तथा बोरिंग द्वारा पानी की सप्लाई आदि की जाए साथ ही सभी व्यक्तियों द्वारा यह भी सहमति व्यक्त की गई कि इस योजना के निर्माण मे स्थानीय जनता की भागीदारी के लिए एक समिति का गठन किया जाए जोकि योजना की सही ढंग से निगरानी करें व योजना आम जनता के हित में बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष नत्था सिंह रमोला व कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह राणा द्वारा भी बाजार की व्यवस्थाओं और समस्याओं पर चर्चा की गई.
नगर पंचायत की अध्यक्ष द्वारा सभी को साथ लेकर भविष्य में योजनाओं का संचालन व निर्माण के लिए सहयोग की अपील की गई.
व्यापार मंडल के संयोजक गोविंद सिंह राणा व गैणा सिंह पवार द्वारा वर्तमान समय में जो गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है उस पर विभाग को शीघ्र ही व्यवस्था बनाने व साफ पानी के लिए विभाग को सुझाव दिए नगर पंचायत के सभासदों द्वारा भी इस बात का समर्थन किया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ पानी की आपूर्ति की जाए.
विशाल सिंह चौहान द्वारा नगर पंचायतों के वार्ड में विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई महावीर सिंह रावत द्वारा नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था पर अपनी बात कही.
कहा कि मैं खुशाल सिंह रावत का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस बैठक के लिए काफी लोगों से विचार विमर्श व प्रचार प्रसार किया .
बैठक में नत्था सिंह रमोला, प्रताप सिंह राणा, गोविंद सिंह राणा गैणा सिंह पवार, महावीर सिंह रावत, खुशाल सिंह रावत, प्यार सिंह पवार, विशाल सिंह चौहान, पूरब सिंह नेगी, हरि तिवारी हरीश राणा, ताजवीर सिंह रावत, देवेंद्र, शिवेंद्र रतूड़ी, राजेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे.


