श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट टीम के द्वारा स्वच्छ पहाड़ अभियान की चलाई जा रहीं मुहिम

Uk live
0

 Team uklive


श्रीनगर : श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट टीम के द्वारा विगत कही दिनों से  स्वच्छ पहाड़ अभियान की मुहिम चलाई जा रही है, जिसको की मुख्य रूप से सप्ताह से प्रत्येक रविवार को शहर के युवाओं द्वारा चलाया जा रहा है, इस मुहिम की शुरुआत अनूप बिष्ट सुमन जोशी(बंटी) गौरव सिलोरी एवं वीरेंद्र रावत द्वारा की गई है जो की मुख्य रूप से इस मुहिम से संचालक है , जिसमे की श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष  दिनेश असवाल  अपना विशेष सहयोग देने पहुंचे. 

असवाल जी द्वारा कार्य की सराहना की गई और कहा गया की व्यापार सभा पूर्ण रूप से टीम के साथ है और जो भी सहयोग होगा वो किया जाएगा  जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के आस पास के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ करना है   जिसका को की सात हफ्ते हो चुके है  उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कल दिनांक 1 अगस्त 2021 को  शाम 5:00 बजे बुघाड़ी रोड के आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ किया गया ,टीम के सदस्यों  का मकसद अपने पहाड़ों को स्वच्छ रखना और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना है पिछले कही सप्ताह से खोला गांव के  नजदीक सफाई अभियान चलाया है जिसको लोगों ने बहुत सराहा काफी मात्रा में लोग  इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं जिसका उद्देश्य है कि यह संदेश  ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और अपनी इस अभियान को दूर-दूर तक फैलाएं! मुहिम के इन इन चारो लोगों के द्वारा कई और मुहिम भी चलाई जा रही है जैसे वृक्षारोपण ,गौ रक्षा , ब्लड डोनेशन व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभियान भी चलाया गया!

यह टीम इसी तरह से स्थानीय समस्याओं वह उनके निवारण के लिए कार्यरत है!

यह लोग अपने फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरूक व एकजुट कर रहे हैं !

लक्ष्मन कंडवाल ,कुलदीप वर्मा,अरविंद  बिष्ट,सिद्धार्थ मियां,अजय पोखरियाल,अनूप रावत,कपिल जोशी,महिदीप ,प्रशांत डोभाल टीम के मुख्य सदस्य है जो की पूर्ण रूप से टीम की मुहिम में सक्रिय रहते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top