Team uklive
टिहरी : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे रविवार को टिहरी ब्यापार मण्डल ने सुमन पार्क मे ध्वज रोहण कर मिठाई बांटी.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि आज के दिन ही हमे अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति मिली थी जिसमे कई जन नेताओं ने अहम भूमिका निभाई थी.
ब्यापार मण्डल जिला महामंत्री और प्रदेश कार्य समिति सदस्य मायाराम थपलियाल, प्रकाश डोभाल ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही ख़ुशी का है. आज के दिन हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजो को देश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया था.
इस मौके पर करीब साठ खोखेधारियों ने ब्यापार मण्डल नई टिहरी की सदस्यता ग्रहण की.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि खोखेधारी ब्यापारीयों की ब्यापार मण्डल मे शामिल होने की मांग काफी समय से चल रहीं थी
जिसको मेरे द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस पर पूरा किया गया है. ब्यापार मण्डल मे शामिल होने पर खोखेधारी ब्यापारीयों ने हर्ष ब्यक्त किया.
इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, जिला महामंत्री मायाराम थपलियाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रकाश डोभाल, स्वयंवर चौहान, मनीष नौटियाल, जयपाल सिंह तोपवाल, रामप्रकाश सेमवाल, सतीश चंद रतूड़ी,
सुनील भट्ट, सुभाष, रमेश पंवार, राकेश लवली, अमन, चमन उनियाल, अनिल खंडूरी, विजय डोभाल, विनोद डोभाल, भरत राणावत, पंकज जैन, सोनू जैन, दिनेश सिंह, लक्ष्मी उनियाल, शेखरा सकलानी, राजेश बेलवाल, जोगेन्दर लाल, विनोद नाथ, मनुजेन्द्र सिंह चौहान, जगदम्बा नौटियाल, सोहन लाल बेलवाल आदि शामिल रहे.