पोखरी मे धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी :  शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में 75 वां  स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम का आरम्भ प्रात: 9:00 महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। राष्ट्रगान व उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी के संदेश वाचन के बाद,   महाविद्यालय की एन॰एस॰एस॰ इकाई के स्वयंसेवियों व अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ छठे सेमेस्टर की छात्राओं प्रीति, शिवानी, कविता और प्रियंका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति द्वारा किया गया।
इसके बाद एन॰एस॰एस॰ इकाई के स्वयंसेवियों आँचल और प्रेरणा द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रमों के इसी क्रम में क्रमशः बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं अंजली, प्राची, सुमन, सिमरन द्वारा सामूहिक ईश गान गाया है। इसी मध्य आकाश, राजबीर, प्रीति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने अपने विचार साझा किए। एन॰एस॰एस॰ के स्वयंसेवी किरनदीप अंजवाल ने देशभक्ति गीत गाकर पूरे सभागार को भावुक और ऊर्जामय कर दिया। प्रीति और प्रियंका सामूहिक नृत्य
से सभागार तालियों से गूंज उठा।
इस सुअवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या  

प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने  अपने उद्बोधन में राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का वर्णन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम अंग्रेजों से अपना देश आजाद होने के उपलक्ष्य में मना रहे हैं। पर जब आजादी की बात होती है, तो वह केवल शत्रु या अन्य राष्ट्र की अपेक्षा ही नहीं देखा जाना चाहिए। आज आजाद देश में रहने के बावजूद नागरिकों का कई तबका मौलिक अधिकार के लिए जूझ रहा है । असली आजादी तभी कही जा सकती है जब प्रत्येक नागरिक संतुष्ट व प्रसन्न होकर संविधान में  निर्धारित मौलिक अधिकार का उपयोग कर सके। असली आजादी को पाने के लिए हम  स्वयं कभी किसी के मौलिक अधिकार का हनन न करें और उसे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में बढ़ने का पूरा अवसर प्रदान करें और सहयोग करें।
भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ए के सिंह ने बच्चों से कहा कि अपनी आज़ादी का महत्व समझते हुए अपने कर्मों को अंजाम दें और अवसर मिलने पर खुद को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने से पीछे न रहें। पढ़ाई के साथ साथ खेल और अन्य कार्यकलापों में खुद को सक्रिय रखें। 
कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ० विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में एन॰एस॰एस॰ अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने इस सफल कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय परिवार और स्वयंसेवियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हम जिस आज़ादी का यह महोत्सव मना रहे हैं, वह आज़ादी हमें बहुत बलिदानों से मिली है और यह बलिदान किसी एक समुदाय या समाज से नहीं अपितु सभी ने इस आज़ादी को दिलाने के लिए अपना रक्त बहाया है। आप सभी बच्चे हर मजहब और क़ौम से ऊपर उठकर मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करना तभी यह मानव जीवन सफल होगा और आज़ादी का अमृत महोत्सव का अर्थ रहेगा। डॉ० मुकेश सेमवाल ने एक सुंदर देशभक्ति गीत से सभागार को देशभक्ति के भाव से रंग दिया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० सरिता, डॉ. मुकेश सेमवाल,   रचना राणा, अंकित कुमार, रेखा नेगी, , सुनीता असवाल, दीवान सिंह, मूर्ति लाल, नरेश रावत व राजेन्द्र  आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top