75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर नेहरू युवा केंद्र ने डुंडा ब्लाक में फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : 75वें स्वतंत्रा दिवस में जंहा कोविड 19 के चलते आधे से भी ज्यादा विद्यालय  बंद पड़े है. छात्र छात्राये कोविड 19 के चलते अपने विद्यालय नहीं जा पा रहे है.


वही दूसरी और नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी द्वारा आज 75वें स्वतंत्रा दिवस के मोके पर वीरपुर डुंडा में छात्र -छात्राओं के लिए नेहरू युवा केंद्र ने एक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया.  


फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत  इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र डुंडा ब्लाक के युवा कोडिनेटर नकुल भोटिया ने अहम् योगदान दिया.  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र -छात्राऐ अंडर 14व् 16 के थे. इस रेस का ट्रेक रखा गया. 5किलो मीटर. 


इस खेल को हरी झंडी देकर  डुंडा पुलिस चौकी के si संजय शर्मा ने इस खेल का शुभारंभ किया. और छात्र. छात्राओं को उत्साह वर्धन किया किया. 5km कि दौड़ में अंडर 16में प्रथम उमेश द्वितीय रोशन तृतीय युवराज आये. व् अंडर 14में प्रथम श्लोक द्वितीय सक्षम तृतीय अनिरुद्ध आये. 


इस कार्यक्रम में डुंडा पुलिस चौकी के si संजय शर्मा के समस्त चौकी स्टाफ. नेहरू युवा केंद्र डुंडा ब्लाक के कोडिनेटर नकुल भोटिया व् डुंडा व्यापार मंडल के सदस्य शामिल रहे.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top