रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री एवं टिहरी जिलाध्यक्ष रहे संजय नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जौनपुर ब्लॉक के सकलाना पट्टी की कई समस्याओं को लेकर मांगपत्र ज्ञापन सौंपा है.
उन्होंने बताया कि पहले भी मेरे द्वारा सकलाना के प्रधानो, जिलापंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ उक्त माँगो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियो व सरकार में संबधित विभागीय मंत्रियो को मिलकर भी अवगत करवाते रहे हैं.
फिर से मुख्यमंत्री को उक्त समस्याओं व योजनाओं की स्वीकृति हेतु पुनः भेंट किया व एक एक समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इन सभी माँगो पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी.
उनकी प्रमुख माँगो मे सकलाना पट्टी में महाविद्यालय की शीघ्र स्थापना, सकलाना के आनन्द चौक पेयजल पंपिंग योजना की शीघ्र स्वीकृति, आर के मोटर मार्ग का विस्तारीकरण व डामरीकरण, मरोड़ा बनाली मोटर मार्ग का डामरीकरण, आपदा से क्षतिग्रस्त हटवाल गाँव का पुल निर्माण, सकलाना पट्टी में जो गाँव अभी मोटर मार्ग सड़क से वंचित हैं ऐसे लगभग 9 सड़कों की स्वीकृति है जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्दी ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.