रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : पूर्व प्रधानमंत्री,अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल द्वारा भाजपा कार्यालय नई टिहरी मे जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत शीशराम थपलियाल, गोविंद रावत, खेम सिंह चौहान दिनेश डोभाल, रामलाल नौटियाल, मंजू चंद, अनीता कंडियाल, कमला चमोली, उर्मिला राणा, सुषमा उनियाल, डॉ प्रमोद उनियाल जीतराम भट्ट, चतर सिंह चौहान अबरार अहमद भूपेंद्र चौहान असगर अली, दारा चौहान आदि कार्यकर्ताओ द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
साथ ही नई टिहरी मंडल की बूथ सत्यापन बैठक नई टिहरी मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता मे संपन्न हुई.विजय कठैत ने बताया कि बूथ सत्यापन के तहत प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 16 अगस्त से 30 अगस्त 2021 तक बूथ सत्यापन का कार्य किया जाना निश्चित किया है.
इसी परिपेक्ष में जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला महामंत्री गोविंद रावत, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल एवं जिला उपाध्यक्ष तथा बूथ सत्यापन प्रभारी शीशराम थपलियाल के दिशा निर्देशन में बैठक संपन्न हुई.
जिसमें सात शक्ति केंद्रों के संयोजक तथा मंडल महामंत्री, मंडल उपाध्यक्ष, मंडल मंत्रियों तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर प्रत्येक बूथ सत्यापन के लिए तीन- तीन सदस्यों की टीम बनाकर बूथ सत्यापन का कार्य तीस अगस्त तक पूरा किया जाएगा।