रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी । हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा धार अकरिया , क्वीली , कुजणी , मखलोगी , धमानदसयुं , पालकोट पट्टी के केंद्रीय स्थान गजा में आगामी दिनांक 18-08-2021 बुधवार को स्थान बारातघर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है । दस बजे सुबह से अपरान्ह दो बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच , दवाइयां , चश्मा दिया जायेगा.
साथ ही मोतियाबिंद वाले रोगियों की जांच कर आपरेशन के लिए सतपुली अपने वाहन से बाद में ले जायेंगे । उक्त जानकारी शिविर के जनसंपर्क अधिकारी मनीष विष्ट ने दी है । उन्होंने अपना सम्पर्क सूत्र फोन 9760003536 भी दिया है जिससे लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं.