लव स्टोरी पर आधारित वॉलीवूड फिल्म सुमेरु का पोस्टर हुआ जारी, उत्तरकाशी की हसीन वादियों मे हुई है फिल्म की शूटिंग

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध हर्षिल घाटी की खूबसूरती और सुंदर वादियों का जलवा और दीदार एक बार फिर बॉलीवुड फ़िल्म "सुमेरु" में देखने को मिलेगी। बीती शनिवार को फ़िल्म के प्रोडक्शन मैनेजमेंट ने फ़िल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। तो वहीं इस फ़िल्म में उत्तरकाशी के अरविंद पंवार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

 उत्तरकाशी के अरविंद इससे पहले एवरेस्ट सीरियल सहित आने वाली बॉलीवुड फिल्मों अमंगल और सौम्य गणेश में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।        उत्तरकाशी निवासी बॉलीवुड एक्टर अरविंद पंवार ने बताया कि बीते वर्ष हर्षिल घाटी के हर्षिल, बगोरी, धराली में  बर्फबारी के दौरान की गई निर्देशक-लेखक अविनाश ध्यानी की फ़िल्म "सुमेरु" के  पद्मसिद्धि फ़िल्म के बैनर तले  अहम हिस्सों की शूटिंग की गई थी।


 जिसका पोस्टर बीती शुक्रवार को मुंबई में रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म में हर्षिल घाटी की खूबसूरत वादियों का दीदार 1 अक्टूबर 2021 को दर्शक सिनेमाघरों में कर सकेंगे। प्रसिद्ध एवरेस्ट सीरियल से कैरियर की शुरुआत करने वाले उत्तरकाशी के अरविंद पंवार बताते हैं।   

अरविंद पंवार बताते हैं कि फ़िल्म अविनाश ध्यानी और संस्कृति भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और यह एक प्रेम कहानी है। साथ ही अरविंद सिंह भी इस फ़िल्म में हवा सिंह का अहम किरदार निभा रहे हैं। अरविंद कहते हैं कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने फिल्म में अपने जिले के एक व्यक्ति का किरदार निभाया है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की आने वाली फिल्मों अमंगल और सौम्य गणेश में अभिनय किया है और अब उनका प्रयास है कि फिल्मी जगत में अच्छा नाम कमाकर जनपद के नाम रौशन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top