रिपोर्ट ::::सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली- भिलंगना ब्लाक के दूरस्थ गांवो में हौम्योपैथिक प्रतिरोधक दवा आरसेनिक ,ऐसपिडोस्र्पमा का डाक्टर दृष्टि रावत द्वारा सफल वितरण किया जा रहा है।
अब तक 200 ग्रामीण इस सेवा से लाभान्वित हो चुके है साथ ही ग्रामीण द़वा पाकर खुद को खुशहाल महसूस कर रहे हैं।आपको बताते चलें कोविड काल में डाक्टर दृष्टि द्वारा समाजिक सेवा चाहे वह निसहाय लोगो के लिऐ राशन वितरण का कार्य हो या फिर जन औषधि का जन -जन तक पहुंचाना हो वह इस कार्य को बखूबी निभा रही हैं।
वर्तमान में वह रिचफील देहरादून का सफल संचालन कर रही हैं।
उनके मन में पहाड के लोगो के प्रति गहरी चिंन्ता है उनका कहना है जिस प्रकार पहाडी जिलो मे स्वास्थय सुविधाओ का टोटा है वह बडा सोचनीय विषय है।



