रिखणीखाल मे संपर्क मार्गो की स्थिति दयनीय

Uk live
0

 Team uklive


रिखणीखाल : आये दिन रिखणीखाल चर्चाओं में छाया रहता है जैसा कि सभी जानते हैं कि दुगड्डा रथुवाढाब - रिखणीखाल-हल्दूखाल व उसके सहायक सम्पर्क सड़क मार्गो की क्या स्थिति है।सडकों की हालत बद से बदतर हो रखी है,पता नहीं चलता कि हम उछल क्यों रहे हैं,सिर बार बार वाहन के छत को छूता व टकराता रहता है लेकिन अब समझ में आया  कि  सड़क ही खराब है।सड़क में गहरे  गढ्ढे हैं।

      अब इसका प्रारम्भिक इलाज रिखणीखाल प्रखंड के जिला पंचायत सदस्य कर्तिया  विनयपाल सिह नेगी ने आविष्कार कर ढूंढ लिया है।उन्होनें पृथक पृथक पत्रों के माध्यम से  स्वयं अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग लैसडौन,अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग दुगड्डा व मुख्य अभियन्ता यू आर आर डी ए सहस्त्रधारा रोड,देहरादून को ज्ञापन दिया हैं।उन्होंने इन सड़क मार्गो का उल्लेख किया है-

जिनमे दुगड्डा- रथुवाढाब- हल्दूखाल मोटर मार्ग

ढौटियाल- बसडा- गुनेडी मोटर मार्ग

 बसडा बराई रथुवाढाब मोटर मार्ग

 गाडियू जुई पापड़ी मोटर मार्ग

 द्वारी- चैनपुर- तोल्योडाडा मोटर मार्ग

 कोटडीसैण दरखास्तीखाल मोटर मार्ग नव निर्माण तीन किलोमीटर

बंजादेवी- दियोड- रिखणीखाल मोटर मार्ग पच्चीस किलोमीटर।

कंडलसेरा द्वारी क्वीराली तोल्यो मोटर मार्ग बारह किलोमीटर

शामिल है. 

अब क्षेत्र की जनता आशान्वित है कि वे अब सुहाना सफर तय कर सकेंगे तथा सड़को का काया पलट हो सकेगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top