सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चोपट

Uk live
0

रिपोर्टर-नदीम परवेज़ धारचूला 

धारचूला : 19 जुलाई से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारी अब सड़क पर उतर आए हैं।  देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप नगरपालिका धारचूला के कार्यालय में धरना प्रदर्शन  किया। 

 सफाई कर्मियों के नेता अनूप कुमार ने  सरकार को भी चेताया की यदि जल्द मांगें न मानी गईं तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा,कम तनख्वाह में गुजर बसर नहीं होती है सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी लगातार 5 वे दिन भी नगर पालिका धारचूला  में  धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया की वे बीती 19 जुलाई से आंदोलित हैं।

लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है। सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी है। 

वहीं सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा के ओमप्रकाश कापडी ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया और सरकार से वार्ता करने की बात कही 

   

 सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद धारचूला में सफाई ब्यबस्था चरमरा गई है और जगह जगह कूड़े के ढेर लग गये हैं, हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों को भी बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है उपजिलाधिकारी धारचूला के मुताबिक जल्द ही शहर की सफाई से जुड़ी समस्या के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी नगरपालिका से वार्ता चल रही है । 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top