धारचूला तहसील में आशाओं का धरना प्रदर्शन

Uk live
0

रिपोर्टर- नदीम परवेज़ धारचूला

धारचूला - धारचूला तहसील परिसर में धारचूला  स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर  तहसील  के बाहर धरना दिया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही साथ सरकार के खिलाफ भी  नारेबाजी करी और कहा हमें अभी तक कोविड के दोरान कार्य का पैसा नहीं मिला ।  वही आशाओं का कहना है कि आशाओं के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है।

 आशाओं पर अत्यधिक भार  बोझ है तन्खवाह भी नाम मात्र है । ।आशाओं का आरोप है कि रात दिन हम कार्य करते हैं । जब हम जच्चा बच्चा लेकर आते है । तो हम उचित व्यवस्था नहीं मिलती है । ओर नहीं सुरक्षा ।

जब हम लोगो की सुरक्षा करते है। तो हमारी तरफ भी ध्यान देना चाहिए ओर आशाओं का कहना है कि सभी आशाओं का मानदेय भी बढ़ना चाहिए आशाओं ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के माध्यम से  द् मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम   ज्ञापन भी  सौंपा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top