रिपोर्ट: नदीम परवेज़ धारचूला
जिलाधिकारी के निर्दशों के क्रम में जनपद पिथौरागढ़ के समस्त खनन क्षेत्रो में पौधरोपण किये जाने हेतु खनन विभाग को निर्देशित किया गया है। जिस हेतु हरेला से पौधारोपण का अभियान खान अधिकारी पिथौरागढ़ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। 16 जुलाई से अब तक जनपद के विभिन्न ग्रामो में पट्टेधारको से 4000 से अधिक पौधों का रोपण तथा ग्रामीणों को बांटे जा चुके है। इस प्रकार का पौधारोपण अभियान जनपद के खनन क्षेत्रों में पहली बार हुआ है। खान अधिकारी पिथौरागढ़ स्वंय क्षेत्रों का दौरा कर स्वंय इस अभियान को बढ़ाने में सहयोग कर रहे है। सभी बड़े पट्टेधारको को 500 पेड़, छोटे पट्टेधारको को कम से कम 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। खान अधिकारी के अनुसार जिन पट्टेधारको ने किसी कारण से 16 जून को पौधारोपण कार्य नही कर पाये या कम लगायें गये है, उन्हें पुनः नोटिस जारी किया जा चुका है। सभी पट्टेधारको/भण्डारणो/अनुज्ञा धारकों/स्टोन क्रेशर स्वामियों को भी पौधारोपण कार्य कर पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान देने की हिदायत दी गयी है। जिन्होंने अभी तक पौधारोपण कार्य नही किया है उन्हें 30 जुलाई तक आवश्यक रूप से पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया है तथा पौधारोपण की फोटोग्राम खनन ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उसी क्रम में आज पिथौरागढ़ के ग्राम मजिरकाण्डा के झूलाघाट में खनन पट्टेधारक श्रम संविदा सहकारी समिति पट्टेधारक मजिरकाण्डा द्वारा खान अधिकारी पिथौरागढ़ के नेतृत्व में झूलाघाट के थाना झूलाघाट, राजकीय चिकित्सालय झूलाघाट, मन्दिर प्रांगण झूलाघाट तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में पौधारोपण कार्य किया गया है। झूलाघाट में स्थानीय ग्रामीणों को समिति के द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये है। आज समिति के माध्यम से लगभग 200 पौधे लगवाये तथा बांटे गये है।
उक्त पौधारोपण में खान अधिकारी पिथौरागढ़ प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष झूलाघाट आगरी, समिति के सचिव संजय महर, उपाध्यक्ष हैप्पी पांडेय, सदस्य जिला पंचायत भटकटिया क्षेत्र झूलाघाट, खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर नीरज रावत, रूप सिंह, मनोज तिवारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



