रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश ढौंडियाल घनसाली
आज पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत दिनेश लाल के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी व क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने अपर केमर पट्टी के गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते हुए नुकसान को देखने के लिए स्थलीय निरीक्षण टीम के साथ मिलकर ,बालगंगा के ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रतूड़ी व अन्य कई कांग्रेसी लोग पट्टी केमर तुंगेरी, बनसू,बड़गांव गनगर ,कोंती आदि कई गांव में पैदल यात्रा करके दैवीय आपदा से हुए नुकसान का छेत्रिय जनप्रतिनिधियों के साथ आकलन करने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम जनप्रतिनिधियों व प्रभावित जनता की सुनवाई के लिए गए , और मौके से संबंधित अधिकारियों को दूरभाष द्वारा तत्काल क्षेत्र की समस्या व दैवीय आपदा से जो क्षति हुई उसका मुआवजा देने के लिए निर्देश दिए, साथ ही विभागीय अधिकारियों को दूरभाष से संपर्क साधा गया हैं।
खेती और फसल का जो नुकसान हुआ उसके लिए सरकार से बीमा राशि दिलाने की मांग की गई ताकि इसका करोना काल में जनता को आर्थिक और अन्य समस्याओं का सामना ना करना पड़े बरसात के दौरान क्षेत्र की विद्युत लाइन ,पेयजल लाइनें ,सड़क यात्रा मार्ग ,पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए उनको भी दुरुस्त करने के लिए क्षेत्र के लिऐ पूर्व विधायक व टीम के साथ मिलकर जायज़ा लिया है, और इन मुद्दों के लिए जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया.
18 जुलाई 2021 के बाद लगातार पूर्व विधायक और उनके टीम के द्वारा बालगंगा और भिलंगना पट्टी के प्रभावित गांवों का दौरा किया जा रहा है और इनके टीम नेक्षेत्रीय जनता के साथ मिलन कार्यक्रम एवं जन सम्पर्क किया और इस वक्त में भी जनता का साथ दे रहे हैं।



