रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नरेन्द्रनगर : आज नरेन्द्र नगर विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया, कांग्रेसजनो ने कहा की सरकार बार बार मुख्यमंत्री बदल रही है, जिसका सीधा सीधा नुक़सान जनता का हो रहा है, मुख्यमंत्री बदलने से समय पर कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है, सभी कार्य अधर में लटके हुए है। वहीं नरेंद्र नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा की सरकार पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दामो मे दिन पर दिन बढ़ोतरी कर रही है, जिसका असर आम जनता पर पढ़ रहा है, महंगाई का असर लोगो की जेब के साथ साथ किचन पर भी देखने को मिल रहा है। तथा बढ़ती महगाई के साथ साथ नौजवानों को सामने रोजगार का संकट भी है, सरकार सिर्फ समाचार पत्रों में ही रोजगार की बात कर रही है धरातल पर स्थिति कुछ अलग है, सिर्फ अखबारों में ही रोजगार दिख रहा है, पिछले साल सरकार ने बेरोजगारों के लिए भर्ती का विज्ञापन निकाला था जिसके वर्तमान समय तक परीक्षाएं तक नहीं हुई। सरकार रोजगार, बढ़ती मंहगाई आदि चीजों में पूरी तरह असफल रही है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेन्द्र कण्डारी, पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा , दुर्गा राणा, सभासद मनवीर सिंह नेगी, विजय धमान्दा, अजय रमोला, पदमा सेमवाल, सुजाता खत्री, रोहित चौहान, विकास, आशीष श्रीवास्तव, अनिल रावत, ललित सेमवाल, कोमल दास, बलदेव सिंह चोहान, अर्जुन डंगवाल, महावीर चौहान, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


