रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) ने वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी को विभिन्न मानकों पर परखते हुये आगामी तीन सालों के लिए ए ग्रेड की मान्यता दी है। भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ ही वानिकी महाविद्यालय के स्टॉफ ने इस पर खुशी जाहिर की है।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने रानीचौरी महाविद्यालय की इस उपलाब्धि पर हर्ष जताते हुये महाविद्यालय के शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों को बधाई दी। प्रो. कर्नाटक ने आने वाले समय में विश्वविद्यालय में शिक्षा, शोध एवं प्रसार में वैज्ञानिकों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के अधिष्ठाता डा. वीपी खण्डूड़ी, कुलसचिव डा. बीपी नौटियाल ने महाविद्यालय के एक्रीडिटेशन पर समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार जताया।


