प्रधान संगठन का धरना तब्दील हुआ तालाबंदी में, देर रात्रि सीएम को प्रधान संगठन का मांग पत्र सौंपा

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

 टिहरी : प्रदेश व जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के आह्वान पर जिले के सभी विकासखंडों में आज सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। आज सभी विकासखंडों में तालाबंदी की गई। कल देर रात्रि ही प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा और जिला मीडिया प्रभारी आशीष रणाकोटी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को अपना मांग पत्र सौंपकर विस्तृत में प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों व धरना प्रदर्शन के बारे में अवगत कराया। और अति शीघ्र निराकरण की मांग की । और मांगों के शीघ्र निराकरण न होने पर जिला मुख्यालय और प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। आज जिला प्रधान संगठन कार्यकारिणी से जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष रणाकोटी, धन सिंह सजवान, सुधीर बहुगुणा, ललित सुयाल आदि पदाधिकारियों ने जिले के नरेंद्रनगर और चंबा ब्लॉक में पहुंचकर ग्राम प्रधानों का हौसला बढ़ाया।

कहा की प्रदेश की सरकार लगभग 2 वर्षों से ग्राम प्रधानों की मांगों के निराकरण करने की बात तो कर रही है परंतु अभी तक एक भी मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है जिससे जनपद और प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है और इस समय सभी ग्राम प्रधान आर पार की लड़ाई के मूड में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top