18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांग जनों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी :  जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव   के निर्देशानुसार समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान के सहयोग से जिला  दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र टिहरी राड्स के द्वारा रेडक्रॉस भवन चम्बा में आज दिव्यांग जनो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा के माध्यम से 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांग जनों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया |

इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बिभिन्न कमजोर व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये इस प्रकार विशेष दिन निहित कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है वह सराहनीय है |बहुगुणा ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनो हेतु यू डी आई डी कार्ड बनवाये जा रहे हैँ जो निशुल्क हैंओर इसको बनाया जाना नित्यात आवश्यक है इसके बन जाने के बाद दिव्यांग जन विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी योजना मे इसका फायदा ले सकते हैँ 

साथ ही  जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने जानकारी दी कि जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैँ वह अपने नजदीकी सी यस सी सेंटर या डी डी आर सी कैन्द्र मे  यू डी आई डी कार्ड बनाये जाने हेतू अनिवार्य रूप से आवेदन कर लें |इस अवसर पर बसाल के महीपाल नैल के जयबीर मंजूड के राजेंद्र ने जिला प्रशासन व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का धन्यवाद ज्ञापित किया |

आज दिव्यांग जनो के टीकाकरन अभियान मे चम्बा ब्लॉक से लगे लामकोट प्लास साबली चौपड़ियाली जगधार नैल के दिव्यांगजनो का टीकाकरण हुआ |स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक चिकित्साधिकारी पुखराज सिंह सुमित भट्ट अनीता सुलोचना विनोद मीनाक्षी रामप्यारी कुम्भी बाला भट्ट मोहन रावत के द्वारा सहयोग किया गया|

कार्यक्रम मे राड्स के माध्यम से दिव्यांग जनो को सैनीटाईज़र व मास्क वितरित किये गये |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top