उत्तरकाशी जिले में अफसर शाही देखने को मिली. डॉ0 सुवेग सिंह को जिला ग्राम्य विकास अधिकारी संजय कुमार द्वारा अभद्र भाषा में धमकाने का आरोप लगा

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में तैनात  चिकित्सक डॉ0 सुवेग सिंह के साथ परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी (PD) संजय कुमार द्वारा अभद्रता एवं धमकी दिए जाने पर डॉ0 सुवेग सिंह ने प्रमुख अधीक्षक को अपना सौंपा इस्तीफा सौंपा। 



इस प्रकरण को देखते हुए पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना काल मे जनपद में उत्कृष्ट सेवा दे रहे डॉक्टर के साथ जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा की गयी अभद्रता पर कार्यवाही की मांग की।


उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला चिकित्सालय में महामारी के इस कठिन दौर में 24 घंटे दिन-रात अपनी जान की परवाह किये बगैर चिकित्सकों ने देवदूत बनकर कोरोना मरीजों का उपचार किया है और आज भी कर रहे है। किंतु जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा केवल अपना नंबर न आने पर एक डॉक्टर के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करना अक्षम्य अपराध है, उन्हें अपने किये पर माफी मांगनी होगी। इस परिपेक्ष्य में उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से सकारात्मक प्रतिक्रिया के तहत कार्यवाही करने की मांग की है,


 उन्होंने कहा कि यदि उक्त संबंध मे  उचित कार्यवाही नही की गई तो उन्हें धरने पर बैठने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top