टिहरी वन प्रभाग द्वारा लगाये गए फलदार पेड़

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी :  टिहरी वन प्रभाग टिहरी रेंज की चापड़ा अनुभाग वन पंचायत अँधियारीमय चापड़ा एवं ग्राम चोपडीयाली सिरा मे स्थित हरेला बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम वन बिभाग के द्वारा ग्रामवासियो एवं विद्यालय कर्मचारियों के साथ मनाया गया. 

जिसमे बिभिन्न प्रजाति के फलदार पेड़, चारा पत्ती लगाए गए. 

कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि गोपाल चमोली छेत्र पंचायत क्यारी नगुण, प्रधानाचार्य सोबत सिंह कोहली, ग्राम प्रधान अतोल सिंह पंवार चापड़ा, निर्मला ग्राम प्रधान चोपडीयाली, सिरा सरपंच विनोद थपलियाल, वन दरोगा प्रेमलाल डोभाल, दरमियान सिंह रावत वन बीट अधिकारी, भवान सिंह, जनार्दन प्रसाद, सोबत सिंह, अमिता देवी, तेग सिंह, प्यार सिंह, जलम दास, राजू दास, सोहन लाल, समप्यारी देवी, नर्वदा देवी, 

सैला देवी, चन्द्रमा देवी, मोहन लाल, अतोल सिंह सहित ग्रामवासियो ने भाग लिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top