टिहरी,थौलधार में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही आवासीय भवनों सहित आंगन चौक व खेतों को भारी नुकसान

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

 टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड थौलधार में कल देर रात्रि से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई घरों  के क्षतिग्रस्त होने के साथ कई आंगन चौक की दीवारें टूट गई। नगून पट्टी के अति पिछड़े क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंजखेत में विकलांग हरि सिंह व देवलाल तथा ग्राम कोटी महरुकी के गरीब सतपाल सिंह एक आवासीय भवन भारी बारिश से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।जिस कारण तीनों परिवारों को रहने और खाने का संकट पैदा हो गया है, साथ ही गांव के प्रेम सिंह के मकान का आंगन चौक क्षतिग्रस्त हो गया, तो वहीं ग्राम कोटी महरुकी में ज्योत सिंह का आंगन चौक, आम रास्ता तथा घियाकोटी के धर्म लाल के आंगनचौक, शौचालय तथा सुमेर चंद, उम्मेद सिंह, दिलचंद, वीरचंद सिंह व मैचंद सिंह के आंगन चौक में भारी मलबा आ गया है। ग्राम मंजखेत, थिरानी के पैदल संपर्क मार्ग, पुलिया व कई खेत भी आपदा की जद में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम पंचायत मंजखेत के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र के आपदा ग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों को प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिला व तहसील प्रशासन से 

 मौका मुआयना करवाकर शीघ्र सहायता दिलाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top