रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी: आज भाजपा नई टिहरी मंडल की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत जी द्वारा की गई। कार्यक्रम प्रभारी जयवीर मियां ने कार्यवृत्त पढ़ा तथा गुरुप्रसाद चमोली ने राजनैतिक प्रस्ताव पढ़ा जिसका सभी पदाधिकारियों ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन कीया। अपने अध्यक्षीय भाषण में विजय कठैत ने बोला कि टिहरी मण्डल की सभी स्तर कार्यकारणी तैयार है, हम 2022 चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र व राज्यसरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का कार्य कर रहे है। प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य खेम सिंह चौहान, मुख्य मीडिया प्रभारी डॉ० प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ नेता जीतराम भट्ट, रवि शंकर, अनसूया नौटियाल, रवि सेमवाल, निर्मला विजलवान, शीश राम थपलियाल आदि ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। बैठक का संचालन भूपेन्द्र चौहान ने कीया। बैठक में मुख्य रूप से राम लाल नौटियाल, चतर सिंह चौहान, गजेंद्र चौहान, प्रदीप शाह, हरि पुंडीर, नरेश नेगी, गुरु प्रसाद चमोली, अबरार अहमद, योगेंद्र नेगी, पवन शाह, विनोद तोपवाल, मंजू चंद, दारा चौहान, मधु भट्ट, हरि मन, संदीप चौहान, युवराज चौहान, शिव राज, सरस्वती नेगी, गब्बर सिंह गुनसोला, सुंदर सिंह कठैत, प्रभु सकलानी, प्रमोद चौहान, उर्मिला राणा, सकलानी, जशोदा रावत, रमेश गुसाईं, अजय गुप्ता, कमल दास,
कमला चमोली, राविया खान, सरला नेगी, गुड़ी देवी, मुन्नी देवी, विद्या नेगी आदि उपस्थित रहे।



