रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : चम्बा नगर मण्डल की बैठक चम्बा सिदार्थ होटल मे स्थानीय बिधायक धन सिंह नेगी एवं मण्डल प्रभारी रवि सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख चम्बा एवं मण्डल अध्यक्ष चम्बा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्य समिति की बैठक का शुभारम्भ किया.
बैठक मे बिधायक ने सरकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओ के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का आग्रह किया एवं 2012 के बिधानसभा चुनाव मे तन मन से कार्य करने एवं बीजेपी को जिताने की अपील की.
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द सजवाण, महामंत्री ललित सुयाल, दरमियान नेगी, अनीता कोठारी, मनोज नकोटी, सुनैना शाह, कुसुम नेगी,
बबलू कुंवर, सतवीर पुंडीर आदि उपस्थित रहे.



