रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गृह क्षेत्र खटीमा में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया नानकमत्ता से लेकर खटीमा फाइबर फैक्ट्री तक जगह-जगह विद्यालय परिवारों राइस मिल एसोसिएशन भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी आशा हेल्थ वर्कर थारू जनजाति सिख समुदाय योगी सेना अन्य कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह रुककर सीएम पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया जनता व कार्यकर्ताओं के इस प्यार को देखकर रोड शो में कई बार भावुक हुए सीएम पुष्कर सिंह टहनियां टोल प्लाजा पर सीएम के स्वागत के लिए खटीमा फाइबर के प्रबंधक श्री रस्तोगी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी जोश गर्मी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया अपने विधायक का सीएम स्वरूप देखने को बेताब थी खटीमा क्षेत्र की जनता रोड शो के दौरान
अपने घरों की छतों से सीएम पुष्कर सिंह धामी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया



