Team uklive
टिहरी : द विजन सोसाइटी के तत्वधान में जन शिक्षण संस्थान टिहरी गढवाल के द्वारा स्चच्छता पखवाडा के अर्न्तगत विचार गोध्ठी का आयोजन किया गया । गोध्ठी में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विजन भटट द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकाक्षी योजना है जिसे कि विश्व भर में सराहा जा रहा है उन्होने बताया कि यह मुहीम अब जनान्दोलन के रूप् में परिवर्तित हो गयी है एसे में हमें भी अपने क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये विशेषकर कोरोना महामारी ने हमें चेताया हे कि भविष्य में एसी कई बिमारियां आने की सम्भावना है एसे में हमें स्चच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये साथ ही उन्होने गोष्ठी में कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि जिस प्रकार से लगातार नौकरियों का संकट बढता जा रहा है एसे में हमें कौशल विकास को लेकर अधिक सतर्क रहना चाहिये क्योंकि अब सिर्फ डिग्रियों एवं सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी मिलना आसान नही है । कार्यक्रम में विजन सोसाइटी के निदेशक प्रदीप कोठारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में संस्थान में जन शिक्षण संस्थान की सहायता से व्यूटीशियन तथा होटल मैनेजमेंट कोर्स का संचालन किया जा रहा है साथ ही जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता को लेकर निरन्तर जो मुहीम चलायी जा रही है वह सराहनीय है हम सब को भी इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहिये इस अवसर संस्थान की
ओर से कार्यक्रम अधिकारी एस0 डी0 सेमवाल विजय नेगी आशा बडोनी दीपा सेमवाल स्वाती राणा आदि मौजूद थे ।



