टिहरी मे सादगी के साथ की गई नमाज अदा

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

 टिहरी : आज टिहरी शहर में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया शासन द्वारा दी गई  गाइडलाइन के अनुसार मुस्लिम समुदाय ने अपने अपने घर  में नमाज अदा की। लोगों ने अपने घरों में रह कर देश की तरक्की वा खुशहाली के लिए दुवा की ओर पूरे आलम से चल रही करोना बीमारी के खात्मे के लिए भीदुवा की

 इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।


ईद-ए-कुर्बां का मतलब है बलिदान की भावना। अरबी में 'क़र्ब' नजदीकी या बहुत पास रहने को कहते हैं मतलब इस मौके पर अल्लाह् इंसान के बहुत करीब हो जाता है। कुरान में लिखा है: हमने तुम्हें हौज़-ए-क़ौसा दिया तो तुम अपने अल्लाह के लिए नमाज़ पढ़ो और कुर्बानी करो

हज और उसके साथ जुड़ी हुई पद्धति हजरत इब्राहीम और उनके परिवार द्वारा किए गए कार्यों को प्रतीकात्मक तौर पर दोहराने का नाम है। हजरत इब्राहीम के परिवार में उनकी पत्नी हाजरा और पुत्र इस्माइल थे। मान्यता है कि हजरत इब्राहीम ने एक स्वप्न देखा था जिसमें वह अपने पुत्र इस्माइल की कुर्बानी दे रहे थे हजरत इब्राहीम अपने दस वर्षीय पुत्र इस्माइल को ईश्वर की राह पर कुर्बान करने निकल पड़े। पुस्तकों में आता है कि ईश्वर ने अपने फरिश्तों को भेजकर इस्माइल की जगह एक जानवर की कुर्बानी करने को कहा। दरअसल इब्राहीम से जो असल कुर्बानी मांगी गई थी वह थी उनकी खुद की थी अर्थात ये कि खुद को भूल जाओ, मतलब अपने सुख-आराम को भूलकर खुद को मानवता/इंसानियत की सेवा में पूरी तरह से लगा दो। तब उन्होनें अपने पुत्र इस्माइल और उनकी मां हाजरा को मक्का में बसाने का निर्णल लिया। लेकिन मक्का उस समय रेगिस्तान के सिवा कुछ न था। उन्हें मक्का में बसाकर वे खुद मानव सेवा के लिए निकल गये. 

 जामा मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती जुबेर काशमी ने लोगों से बीमारी खात्मे के लिए सरकार के द्वारा जारी दिशा  निर्देशों का पालन करने की अपील की इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर रोशन बेग ,सचिव मेहमूद हसन ,उपाध्यक्ष शकील अहमद, सहसचिव मो परवेज , कोषध्याच साबिर बैग, नफीश खान ,  फरीद खान मुशर्रफ अली अबरार अहमद ,मुर्तजा बैग मोजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top