रिपोर्टिंग::सत्यप्रकाश, घनसाली
18 जुलाई की रात को भिलंगना घनसाली के दूरस्थ मेड गांव में भारी बरसात के कारण हुई त्रासदी के जायजा लेने के लिए घनसाली विधानसभा पूर्व विधायक राज्य मंत्री बलवीर सिंह नेगी व डॉ प्रकाश चन्द्र जिला अध्यक्ष एससी एसटी विभाग कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल , दिनेश लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मेड गांव में पहुंचकर अपनी टीम के साथ गांव के आपदा प्रभावित परिवारों का दौरा किया और घर घर में जाकर हाल चाल पूछा साथ ही गांव में आपदा के कारण जो मकान चोक खलिहान टैंक ,भूमि क्षतिग्रस्त हुई है.
उसकी मौके पर दूरभाष से उच्च अधिकारियों राजस्व विभाग आपदा प्रबंधन विभाग को सुनकर उसकी सूचना और जानकारी दी साथ ही तत्काल गांव में बिजली पानी और सड़क आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए साथी अपना आक्रोश जताया कि लंबे समय से घनसाली क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाके और गांव में सरकार की दृष्टि नहीं जा रहे और ना ही सरकार पूर्व से आपदा प्रभावित गांव का हालचाल जाने भी नहीं जा रहे जबकि आज क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है।
। बूढ़ा केदार के मेड और मारवाड़ी गांव में गत रात्रि बादल फटने से क्षतिग्रस्त मकान एवं खेतों का जायजा लेने और पीड़ित परिवारों का हालचाल जानने के लिए उनके बीच पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक श्री बलवीर सिंह नेगी ने को लोगों ने अपना दुख बयां किया और सरकार व शासन प्रशासन की अनदेखी का दुखड़ा सुनाया।
पूर्व विधायक , राज्य मंत्री, बलवीर सिंह नेगी ने मौके पर लोगों की मदद के लिए उच्चाधिकारियों से दूर भाष से वार्ता कर शीघ्र प्रभावितों की मदद हेतु निर्देशित किया और मेड गांव को दुरुस्त करने को कहा है। इस मौके पर डॉ प्रकाश चन्द्र ,जिला अध्यक्ष एससीएसटी विभाग , दिनेश लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मौजूद रहे.



