शांति गोपाल रावत ने अतिवृष्टि प्रभावित गांवों में पहुंचकर लिया नुकसान का जायजा

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : भारी बारिश के बीच उफनाए नालों, ध्वस्त रास्तों को पार कर पहुंची ग्रामीणों के बीच दुख साझा करने

मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से प्रभावित गांवों में ध्वस्त परिसंपतियों के शीघ्र निर्माण व प्रभावित परिवारों को राहत देने की करेंगी मांग


रविवार रात भारी बारिश से मांडौ, कंकराडी निराकोट में हुई तबाही की सूचना के बाद सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच दिवंगत विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत की धर्मपत्नी शांति गोपाल रावत ने अपने पुत्र आदित्य रावत व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मांडौ और कंकराडी गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर इस दैवीय आपदा पर दुख व्यक्त किया। 


रविवार रात भारी बारिश के बाद आए उफान से मांडौ, कंकराडी और निराकोट में हुए नुकसान की सूचना पाकर शांति गोपाल रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को फोन पर नुकसान की जानकारी देते हुए खोज एवं बचाव राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की। 


सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच ही शांति गोपाल रावत ने मांडौ गांव पहुंचकर भारी बारिश से उफनाए नाले से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही गांव में भट्ट परिवार से मुलाकात कर उफान की जद में आए घर की दो बहुओं व एक बच्ची की मौत पर दुख जताया।

 उन्होंने गांव में खतरे की जद में आए परिवारों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की। इसके उपरांत शांति गोपाल रावत ने उफनाए नालों, ध्वस्त रास्तों को पार कर भारी बारिश के बीच कंकराडी गांव पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर अतिवृष्टि से हुए आवासीय भवनों, छानियों, कृषि योग्य भूमि, रास्तों को हुए नुकसान पर दुख जताया। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को नुकसान की व्यापक जानकारी देते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने व ध्वस्त परिसंपतियों का शीघ्र निर्माण की मांग की जाएगी। उन्होंने अतिवृष्टि को देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकानों पर सहारा लेने की अपील की। 


इस मौके पर रावल हरीश सेमवाल, आदित्य रावत, भाजपा उपाध्यक्ष महावीर नेगी, भाजपा उपाध्यक्ष नागेंद्र चाौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता बालशेखर नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top