Team uklive
टिहरी : श्री घंटाकर्ण देवता के मंदिर मे 16,17,18 जुलाई को सावन सक्रांति के शुभ अवसर पर घंटाकर्ण धाम में घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के द्वारा प्रथम कार्यक्रम श्रावण माह मे तीन दिवशीय रुद्राभिषेक किया गया। इस कार्यक्रम में 16 को घंटाकर्ण देवता का महास्नान हुआ जिसमें सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण , ट्रस्ट के सचिव रघुवीर सजवाण , अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजलवाण , संयोजक लाखीराम बिजलवान , बुद्धि सिंह रावत , उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान , कुलबीर सजवान, राजेन्द्र सजवाण , धूम सिंह चौहान, मंगलनंद नौटियाल , मनवीर सजवान , अशोक बिजलवान , दिनेश बिजलवान , सुभाष सजवान , दीपक बिजलवान , संदीप बिजलवान , दिग्विजय सिंह सजवाण ,अमित सजवाण एवं कई गणमान्य व जनप्रतिनिधि प्रथम दिवस में उपस्थित रहे
एवं इस रुद्राभिषेक के कार्यक्रम के शुभारंभ में अपनी अमूल्य भूमिका निभायी। तीनों दिनों तक भंडारे के रूप में महाप्रसाद वितरण किया गया, इस बार ट्रस्ट की व्यवस्था एवं नियोजन को सभी भक्तों के द्वारा सहृदय सराहा गया जिसके लिए श्री घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट ने सभी भक्तों का आभार ब्यक्त किया.
अंतिम दिवस के कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी के द्वारा पूर्णा आहुति में भाग लिया गया.
अंतिम दिवस में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वीर सिंह रावत, यशपाल सजवान, अक्षत बिजल्वाण, शिवप्रसाद बिजलवान, वीर सिंह चौहान, विरेंद्र सेमवाल, राजेन्द्र सजवाण, ताजवीर खाती, अरविंद सजवाण, उमेद, राजेन्द्र, भूपेंद्र, जितेंद्र, सुभाष सकलानी, सोमवारीलाल सकलानी, सागर सजवाण एवं साथी थत्यूड़, ग्राम सभा खांखर, खड़वाल गाँव, खांड, कोट मनियार, गुल्डी, डंडासली, गाजणा, बमणगांव, लासी, हिंडोलाखाल, किराड़ा, पालकोट, चाका, पोखरी, सैण, मैधार, बेरनी, फलसारी, गौंसारी, खाड़ी, पांगर, माणदा, सिलोगी, नौर, पयालगांव, पौड़ीखाल, कोटि सजवाणों की, फलेण्डा, खनाना, रोन्देली, क्यारी, बुडोगी, खतियाड़, द्वारी,
चम्बा घनसाली से कई लोगों एवं अन्य ने सम्मिलित होकर घंटाकर्ण धाम में प्रसाद ग्रहण किया।