वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी.
उत्तरकाशी : जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आज पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण आपदा प्रभावित माँडों गांव पहुंचे। जहां कल रात्रि को भारी बारिश से बादल फटने की घटना हुई जिसमें 3 लोगों की जनहानि भी हुई है । माधुरी भट्ट पत्नी देवानंद भट्ट, ऋतु भट्ट पत्नी दीपक भट्ट और इनकी बिटिया गौरी इस हृदयविदारक घटना में कालकल्पित हुए है।
पूर्व गंगोत्री विधायक ने इस दुःखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर पूरे माँडों गांव के अनेक घरों में भारी मलवा घुसा हुआ है, जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है लोगों ने रात्रि से ही अन्यत्र शरण ले रखी है। स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार से मांग की कि आपदा रेस्क्यू में तेजी लाने सहित गांव में पेयजल, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ प्रभावितों को उचित मुआवजे की घोषणा करें।
उन्होंने कहा कि वे अभी आपदाग्रस्त कंकराड़ी, मुस्टिकसौड़ एवं अन्य जगहों पर जा रहे है, इस मुश्किल वक्त में हम पूरी तरह से प्रभावितों के साथ है जनजीवन के रक्षार्थ हमारी हर संभव कोशिश रहेगी की हर नागरिक की सहायता की जा सके।
विजय पाल सजवाण. पूर्व गंगोत्री विधायक