रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : बाड़ाहाट नगर में देर रात हुई भारी बारिश के चलते, नगर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव, बाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। बाड़ के कारण अनेक घर इसकी चपेट में आगये। लोगों का भारी नुकसान हुआ है। वही पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल द्वारा आमजनमानस द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों से जनता द्वारा सूचना दी गयी जिसके बाद पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने देर रात नगर के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरक्षण किया।, वही पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अचानक हुई तेज बारिस से उत्तरकाशी नगर के आसपास वाले छेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। जिसमें लक्षेश्वर, गुफ़ियार, तिलोथ, जोशियाड़ा, ज्ञानसू व कोटबंगला इन बहुल्य संख्या वाले स्थानों पर लोगों को भारी बारिस का सामना करना पड़ा। लोगों के घरों में पानी घुसने के करण लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है। वही नगर के समीप स्थित मांडोंगांव में बादल फटने से यातायात पुल बह गया जहां पर जानमाल का नुकसान हुआ है। बादल फटने के कारण मांडों गावँ का मुख्य मार्ग पर स्थित पुल बह गया है। जिसे गावँ का यातायात सम्पर्क मुख्यालय से टूट जाने के कारण बचाव कार्य को करने में प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभी स्थिति का ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सका।
वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य के आदेश दे दिये हैं साथ ही खतरे की जद मे आये परिवारो को भी शिफ्ट किये जाने को कहा है.