वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : भारी बारिश के बीच पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आपदा से लोगों के आशियाने तबाह हो गये, खेत खलियान सब मलवे के आगोश में समा गए है। जनजीवन अस्तव्यस्त है। उन्होंने साड़ा में लंबगांव मोटर मार्ग को जोड़ने वाले प्रमुख पुल के बहने पर, प्रशासन द्वारा पैदल जाने तक कि कोई व्यवस्था नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया।
कल रात जिला मुख्यालय के समीप कंकराड़ी.मांडो गाँव में भी बारी बारिश व् बादल फटने से गाँव में भारी क्षति होने से निरक्षण में गए पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकारी तंत्र पर सवाल उठाये.
पूर्व गंगोत्री विधायक ने कहा आपदा प्रबंधन और प्राथमिक सहायता के मामले में प्रशासन सरकार पूरी तरह फैल.
कंकराड़ी गांव में एक लापता, सुमन गुसाईं पुत्र गोकुल गुसाईं कल रात्रि से गायब, मलबे में दबे होने की आशंका बताई जा रही है । जिले के जिम्मेदार अधिकारी अभी तक परिजनों के बीच नही पहुंचे। आपदा प्रबंधन के मामले में संवेदनशील नही है सरकार।
कंकराड़ी गांव में एक मिसिंग बताया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा मै इस पर राजनीती नहीं करना चाहता हु. जो भी कार्य हम से बन पायेगा इस घड़ी में हम आपदा पीड़ितों को मुहैया कराएंगे. सरकार को इस समय आपदा पीड़ितों के दर्द को समझना चाहिए. व् मुस्तैदी दिखाते हुए कार्य करना चाहिए.
विजयपाल सजवाण. पूर्व गंगोत्री विधायक.