जिले में लगातार हो रहे बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने आईआरएस (इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम) से जुड़े अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : जिले में लगातार हो रहे बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने आईआरएस (इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम) से जुड़े अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। 

 भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 19 जुलाई 2021 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून व हरिद्वार जनपद में कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है। 


जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने आईआरएस (इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम) से जुड़े अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। 


 जिलाधिकारी ने किसी भी आपदा/ दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान -प्रदान करने के निर्देश दिए है। एनएच,पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई,एडीबी,बीआरओ आदि किसी भी मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व निरीक्षक,ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने -अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

 समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एंव वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top