संत बाबा निक्का सिंह "विरक्त" जी महाराज, अर्जुन गुरबक्सनी (सीईओ, निर्मल आश्रम), एवं रिटायर्ड कर्नल दया सिंह खेरा (भूतपर्व एजुकेशन डायरेक्टर एन.जी.ए., एन.डी.एस.) को दी श्रद्धांजलि

Uk live
0

Team uklive

ऋषिकेश, देहरादून ।

 निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में संत जोध सिंह जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि सरदार जगदीप सिंह (न्यूरोलॉजिस्ट, एम्स ऋषिकेश), एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संत बाबा निक्का सिंह "विरक्त" जी महाराज, श्री अर्जुन गुरबक्सनी जी (सीईओ, निर्मल आश्रम), एवं रिटायर्ड कर्नल दया सिंह खेरा (भूतपर्व एजुकेशन डायरेक्टर एन.जी.ए., एन.डी.एस.) को श्रद्धांजलि देने हेतु एनजीए स्कूल के सभागार हॉल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


सर्वप्रथम समस्त निर्मल संस्थाओं से पधारे गणमान्य व्यक्तियों ने महाराज जी एवं मुख्य अतिथि व  गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ किया गया । तत्पश्चात महाराज जी एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।


 तत्पश्चात एन जी ए विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कु.परनीत कौर द्वारा संत निक्का सिंह "विरक्त" जी महाराज की जीवनी से परिचित कराया । कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य एनडीएस की बालिका वाणी कौर के द्वारा संचालित किया गया।


इसके बाद सरदार गुरजिंदर सिंह, सरदार हरविंदर सिंह एवं पंडित शिवानंद व साथियों द्वारा संत निक्का सिंह जी की याद में "पर उपकारी जगै विच्चै आए"....... शब्द कीर्तन द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

तत्पश्चात निर्मल आई इंस्टीट्यूट के विधिक सलाहकार श्री प्रतीश श्रीवास्तव द्वारा भूतपूर्व निर्मल आश्रम स्कूल "शिक्षा निदेशक" रिटायर्ड कर्नल दया सिंह खेरा जी को उनके जीवन के यादगार क्षणों को याद करके श्रद्धांजलि  अर्पित की गई साथ ही सरदार हरविंदर सिंह एवं सरदार गुरजिंदर सिंह द्वारा द्वारा निर्मल आश्रम के सी. ई. ओ. श्री अर्जुन गुरूबख्यानी‌ जी को अपने अमूल्य शब्दों द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान की गई।


कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल ढंग द्वारा सभी अतिथियों का आगमन पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति पर महाराज जी द्वारा सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरण किया गया ।


इस अवसर पर एनडीएस प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार शैलेश, सरदार जसविंदर सिंह, सरदार बलराज सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार प्यारा सिंह, महेश सूद, अनिल किंगर, सरदार बक्शी सिंह, सरदार दर्शन सिंह, डॉक्टर मृणाल, डॉ आसिफ खान, बाबू आत्मप्रकाश, संतोष, विनोद बिजल्वाण, गौतम थापा, सुनीता आहूजा, दिनेश पैन्यूली, ज्योति वर्मा आदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top