Team uklive
देहरादून : आखिरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म हुआ,और साथ में चर्चाओं व कयासबाजी दौर भी।
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य के 11वें सीएम होंगे,
देवभूमि उत्तराखंड की कमान पुष्कर सिंह धामी के हाथों में होगी।
विधानमंडल दल की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा हुई।
पुष्कर सिंह धामी अभी तक के युवा मुख्यमंत्री होंगे।
पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितम्बर 1975 कनालीछीना पिथौरागढ़ मे हुआ. इनका कर्म स्थल खटीमा उधमसिंहनगर है और इनकी शैक्षिक योग्यतामानव संसाधन प्रबंध से पोस्ट ग्रेजुएट एवं वकालत है.
इन्होने 33 वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रशिक्षित सदस्य के रूप मे एवं10 वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्पित कार्यकर्ता के रूप मे दिये.
पुष्कर धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे एवं दो बार खटीमा से बिधायक चुने गए.


