बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को लिखा पत्र

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र लिखकर नरेंद्र नगर विधानसभा के मासो पुल  से भागीरथीपुरम  कोटेश्वर सड़क के बंडरिया तोक तक  लगभग 800 मीटर सड़क का डामरीकरण एवं सुधारीकरण करवाने की मांग की है. 

उन्होंने पत्र में कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना कीर्तिनगर द्वारा पौड़ीखाल - मासो मोटर मार्ग का विस्तारीकरण लगभग 17.5 किलोमीटर पवार कंस्ट्रक्शन द्वारा करवाया जा रहा है. 
पुल से  कोटेश्वर मार्ग तक  लगभग 800 मीटर सड़क नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आती है इसका निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है क्योंकि  उपरोक्त शेष भाग सड़क का नदी के किनारे से है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. 
 वर्तमान में उपरोक्त मार्ग पर  जिला मुख्यालय नई टिहरी एवं कोटेश्वर बांध गजा होते हुए ऋषिकेश क्षेत्र का आवागमन है. 
उन्होंने उपरोक्त मार्ग को जनहित के मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियंता को शेष 800 मीटर के सुधारीकरण हेतु संबंधित ठेकेदार पवार कंस्ट्रक्शन से ही कार्य करवाने की अपील की है. 

 उन्होंने कहा कि पंवार कंस्ट्रक्शन का अनुबंध केवल पुल तक ही है जबकि शेष 800 मीटर भाग विभाग द्वारा छोड़ दिया गया है जिसका सुधारीकरण जरुरी है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top