सर्वदान से सड़क मरम्मत का कार्य कर ग्रामीणों द्वारा मिसाल पेश की गई

Uk live
0

Team uklive

घनसाली : यदि कर गुजरने की तमन्ना दिल में हों तो कोई भी कार्य कठिन नहीं है ग्राम नैल के नौजवान नागरिकों के द्वारा सर्वदान  कार्य  कर लोक निर्माण विभाग घनसाली टिहरी को आइना दिखाने का कार्य किया है तथा अन्य ग्राम सभाओं के नागरिकों के लिए  आदर्श स्थापित किया हैं। 

फरवरी 2000 से निरन्तर सड़क कार्य के लिए संघर्ष कर रहे ग्राम नैल के नागरिकों के निरंतर संघर्ष के फलस्वरूप सन 2016 में नेल भौंसला बंशरी मोटर मार्ग को लिखी घनसाली से 5 किलोमीटर जोड़कर गांव नैल भोंसला मोटर मार्ग से जोर दिया गया लेकिन मोटर मार्ग का 2 की कटिंग आदि के प्रथम चरण का कार्य संपन्न हुआ और उक्त पर वाहन आदि चलने आरम्भ हो गए लेकिन सड़क का द्वितीय तृतीय और चतुर्थ चरण का कार्य आरम्भ नहीं रहा जिस कारण सड़क खस्ता हाल बनी है और वर्तमान में गांववासियों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर उक्त पर हल्का चौपहिया और दुपहिया वाहन चलाने लायक बनाया गया है और वर्तमान में समय समय पर ग्रामवासियों द्वारा सड़क पर विभिन्न मरम्मत कार्य कर उसका रखरखाव एवं देखभाल स्वयं की जा रही है अब ग्रामीणों द्वारा निरन्तर विधायक घनसाली से इस सड़क को पक्का करने की मांग की जा रही है तथा साथ ही साथ इसका शेष कार्य जो बचा है उसे पूरा करने का अनुरोध किया जा रहा है लेकिन यह कार्य संपन्न नहीं होने से ग्रामवासी सभी परेशान हैं सड़क के बार बार टूटने और मलबा आने पर विभाग द्वारा यद्यपि कार्य किया जाता है लेकिन कच्ची होने के कारण इस पर आए दिन दुर्घटनाएं  होने की घटना बनी रहती है इसीलिए ग्रामीणों द्वारा समय समय पर सामूहिक रूप से सर्वदान से इसमें पत्थर रोड़ी साफ किये जाते हैं और ग्रामसभा के आस पास के गाँवों के लिए 1 मिसाल भी पैदा की जाती है कि किस तरह से अपने गांव की सड़क विभाग के बिना सुरक्षित तथा उपयोग लायक बनाए रखा  जाता है। 

इस कार्य में सहयोग करने वाले राम सिंह बिष्ट धनसिंह विक्रमसिंह जालमसिंह अनिल  अमित   संदीप जयदीप हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top