रिपोर्टिंग:: सत्यप्रकाश ढौंडियाल घनसाली
घनसाली : प्रेरकों की मांगों को लेकर एससीएसटी उपाध्यक्ष मकान लाल ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह् , आयुष एवं वन पर्यावरन मंत्री हरक सिंह रावत से सफल वार्ता एवं ज्ञापन दिया मकान लाल बेसरियाल एवं सकल चन्द्र आर्य जी के नेत्रत्व. में उत्तराखण्ड प्रेरक संगठन के मांगो को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम जी सिंह ओर माननीय मंत्री ड्रा हरक सिंह रावत जी से मुलाक़ात हुई ओर उन्हें प्रेरक मांग पत्र दिया । और उन्होने कहा कि बहुत ही जल्दी सकारात्मक संकेत कहा कि प्रेरकों को उनके काम को हक दिया जयेगा और कहा कि वन प्रहरी के रूप में इनको केवल 8000 रूपये ही मानदेय मिल पाएगा । मकान लाल बेसरियाल,एवं सकल चन्द्र ने
मग पत्र देते हुए कहा कि उत्ताखण्ड में हमारे 5100 सौ प्रेरकों की सेवाएं को देखते हुए वन विभाग में समायोजन कर आठ हजार मानदेय दिये जाने का आश्वासन बन मंत्री ने दिया है
मकान लाल ने कहा है कि अब घर बैठने का समय नहीं है प्रदेश कार्यकारणी से निवेदन है कि आप लोग घर पर मत बैठे रहो कुछ दिन हमारे लिए समय दे दो आप लोग दस पंद्रह दिन जरा देहरादून मे मेहनत करलो कुछ न कुछ फल मिलेगा सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों मे नेताओं से मिल ते रहें हैँ जिससे मांगो को बल मिलेगा ।
जो कि एक बहुत बड़ी बात है जबकि वो लोग किसी भी पद पर नहीं हैँ फिर भी उनके द्वारा बड़ा सहयोग मिल रहा है साथियो आजकल विधायक ओर मंत्री भी जितने के लिए दौड़ा भागी कर रहें हैँ तो हम क्यों सोये रहें जागो भागो ओर जीतो एक कहावत है।



 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
