रिपोर्ट::: सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली : नगर पंचायत घनसाली में पर्यावरण मित्रों की हड़ताल का खासा असर देखने को मिल रहा है. पूरे नगर पंचायत क्षेत्र घनसाली की स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है।
हालात यही रहे तो पंचायत क्षेत्र में कूड़े के अंबार देखने को मिलेंगे।
पर्यावरण मित्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
11 सूत्रीय मांगो की सरकार अगर अनदेखी करती है तो समूचे प्रदेश में स्वच्छता की समस्या बनी रहेगी ।
आंदोलन को देखते हुए जन प्रतिनिधि मंडल, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, नरेन्द्र डंगवाल, ओमप्रकाश भूजवान, राम चन्द्र , आदि ने सफाई कर्मचारी कार्यकर्ताओ के आंदोलन का समर्थन किया।
पर्यावरण मित्रो बडे भावुकता से कहते हुये नजर आये कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होने जान को जोखिम में डालकर स्वच्छता की व्यवस्था बनाई रखी फिर भी कोई उनकी सुध लेने को तैयार नही हैं।और हमें समय पर बेतन नहीं मिल रहा है। इस दौरान घनसाली के समस्त आन्दोलन करी मौजूद रहे हैं।



 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
