रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : गुरु पूर्णिमा उत्सव में बादशाहीथौल(बुराँशबाड़ी) की शिवाजी शाखा के स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया,एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव के पुण्य अवसर पर परम् पवित्र भगवा ध्वज और महर्षि वेदव्यास जी के गुरुस्वरूप का वंदन करते हुए गुरु की महिमा के विषय पर जिला सम्पर्क प्रमुख इंद्रपाल परमार के बौद्धिक का श्रवण किया, मुख्यवक्ता ने बाल स्वयंसेवकों को संघ द्वारा परम् पवित्र भगवा ध्वज को गुरु मानने के विषय मे उनका ज्ञानवर्धन किया साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर के महत्व से अवगत करवाया.कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रमोद उनियाल  द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. के.सी. पेटवाल , डॉ. आलोक यादव , डॉ. पदम् , अक्षत बिजल्वाण , आशुतोष भट्ट  , संदीप डुगरियाल , अनन्तराम उनियाल ,कृष्णा पैलेस के गोपाल भट्ट , जिला जॉइन आरएसएस प्रमुख दीपक गुनसोला  , जिला सोशल मीडिया प्रमुख रविन्द्र चौहान ,नगर शारिरिक प्रमुख बृजेश भट्ट  एवं अन्य बाल स्वयंसेवक उपस्थित थे ।



 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
