रिपोर्ट:: सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली : शनिवार को प्रेरकों संगठन भिलंगना ब्लॉक की बैठक श्री राम होटल में सभी समानित प्रेरको के साथ अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन हुई बैठक मे सरकार से कैम्पा योजना के अंतर्गत सभी प्रेरकों को वन प्रहरी में समायोजित करने की मांग की गई.
अगर सरकार प्रेरकों की मांग पर कोई करवाई नही करती तो भिंलगना शिक्षा प्रेरक संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे इस मौके पर 57 से अधिक प्रेरक मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित प्रेरकों के अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी ,कुशी लाल ,अन्जू ,बिजपाल ,प्यारी द्रवा देवी,राखी देवी ,नत्थी लाल, हरीश,अस्वनी
,व राजेन्द्र आदि प्रेरक उपस्थित रहे



