रिपोर्ट : सत्यप्रकाश डोडियाल
घनसाली : विकासखण्ड भिलंगना मुख्यालय में अपनी 12 सूत्रीय मागो को लेकर भिलंगना प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
प्रघानो का कहना है अपनी मागो को लेकर सरकार के समक्ष पूर्व मे कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन वर्तमान सरकार उनकी मागो की लगातार अनदेखी कर रही इसी के देखते प्रधान संगठन आन्दोलन के लिऐ बाध्य हुआ है.
और भविष्य में यह आन्दोलन एक विकराल रूप लेगा यदि मांगो को पूरा नहीं किया।