रिपोर्टिंग::- सत्य्रकाश डोडियाल
स्थान - जन्दोली मुयालगांव 2020 से 2021 तक।
घनसाली : - विधानसभा घनसाली मुयालगांव जन्दोली वार्ड के अनूसूचित जाति परिवारो का अरोप है वर्ष 2020 कोविडकाल महामरी के दौरान से अब तक उन्हें सरकारी राशन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे उनके सामने खाद्दयान संकट का खतरा पैदा हो गया है । सरकारी तंत्र और स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने को तैयार नही है । ग्रमीणो का कहना है कि लाकडाउन के बाद से शहरो में काम करने वाले उनके परिवार के सदस्य अब घर पर है रोजगार न हो के कारण उनके परिवार आर्थिक तंगी के कगार पर है ।
ऐसे में समय पर सरकारी राशन न मिलने से परिव रो को खाने की गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा हैं।
स्थानीय ग्रामीण