बेहतर शिक्षा देने को लेकर अटल अत्कृट विद्यालय में अग्रेजी शिक्षा मिलने से पहाड से पलायन रुकेगा: अरविन्द पांडे शिक्षा मंत्री

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

 नैनबाग : प्रदेश के काबीना मंत्री अरविंद पांडे ने,कहा कि शिक्षा बेहतर बनाए जाने को लेकर अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शूभांरभ वे साथ हरेला के तहत वृक्षारोपण किया गया है।


प्रखंड जौनपुर के तहत राजकीय इंटर कॉलेज घोडाखोरी में अरविन्द पाण्डे विद्यालीय शिक्षा , प्रोढ शिक्षा , संस्कृत ,खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा को देने को लेकर अटल अत्कृट विद्यालय में अग्रेजी शिक्षा मिलने से पहाड से पलायन रुकेगा। 

पहाड़ के सबसे दुर्गम विद्यालय में अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता के एक साल की सेवा दो साल मानी जायेगी।. कोविड 19 के दौर में प्रकृति ने अपना संदेश दिया। जिसमें पर्यावाण को संरक्षण क् सर्वथान अपने जन्म दिन या शुभ कार्य में एक पौधा का रोपण कर आक्सीजन के सलेण्डर की जरुरत नही होगी।   

उन्होंने कहा कि खेल  के क्षेत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने पर नौकरी देने का प्रावधान है,जिसमें हर बच्चे को खेल के क्षेत्र में भी अपनी पुराजोर से आगे बढ़ना चाहिए।

झ्स मौके पर राइका घोड़ाखोरी में मीनी स्टेडिएम व गरखेत रांइका के भवन की घोषण।

पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि इसी विद्यालय से स्वयं की शिक्षा ग्रहण  कर खेल के क्षेत्र में एक जसपाल राणा, सुभाष राणा जैसे ने देश का नाम रोशान  किया है । जिसको इस भूमि को प्रणाम करते हुए अटल आदर्श विद्यालय की सौगात देकर आगे जाकर मील का पत्थर साबित होगा।

जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने सरकार द्वारा बेहतर विद्यालय के रख रखरखाव करना हम सब आभिभावको की जिम्मेदारी ह्रै।

कार्यक्रम में जौनपुर प्रधान संगठन द्वारा पंचायती राज के तहत 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा,इसी विद्यालय से पठन पाठन कर चुके किये विद्यार्थियों व विघालय को भूमिदान देने व उत्कृष्ट बच्चों को को सम्मानित किया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और लोक संस्कृति पर आधार सुंदर रासों,तांदी की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

इस मौके पर  जिला पंचायत सदस्य उचेन्द्र बिष्ट , जेष्ट प्रमुख सरदार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी  से  बेसिक शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट,  शिक्षक अभिवक संघ के अध्यक्ष करण सिंह कंडारी, नागटीबा विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पवार,विद्यालय के प्रधानाचार्य ,डा० बिरेन्द्र रावत, कुवर सिह भडारी , बलवीर सिंह रावत , देवेन्द्र पंवार ,सुनिल हनुमंती , बिक्रम सिंह चौहान , ललीता ,जौनपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत ,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पवार और सरदार सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top