Team uklive
गजा : गजा नरेंद्रनगर विकास खंड टि०ग० गजा तमियार तिमली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क निकट ऊपर बिरान्दो नामे तोक पर सन1976मे रौन्देली बाहुल्य ग्राम्य पेयजल स्रोत से पेयजल लाइन का निर्माण हुआ
एवं एक हौज निर्माण भी स्रोत पर है। इस पेयजल स्रोत हौज से 02कि0मी0आगे तमियार में बड़ा पेयजल स्टोरेज /वितरण हौज बना है। जिससे आगे ग्राम पंचायत तमियार के श्यामागांव, लमोली, थौलू, टोलक्यो, हडीसेरा (आम नामे) तोक के अलावा ओडाडा ग्राम पंचायत के सीमा से सटे परिवारों भैसखेत भी इस पेयजल लाइन से आज तक लाभान्वित है। ग्रामीण रमेश रावत ने बताया कि सन1976 मे पेयजल कनेक्शन प्रत्येक गांव तोक में सीमित रहे हो वर्तमान में पेयजल कनेक्शन की बृद्धि से पेयजल खपत में अवश्य मानक बढ़ा है। लेकिन जल संस्थान गजा यूनिट कार्यालय में तैनात अधिकारी कर्मीयो की लापरवाही के चलते अधिकतर पेयजल आपूर्ति संकट ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।
जैसे आजकल गत एक सप्ताह पूर्व में हुई बर्षा से पेयजल स्रोत पर पेयजल में थोड़ा बढ़ोतरी हुई है। लेकिन स्रोत पर बने हौज से आगे तमियार में बने स्टोरेज/वितरण हौज तक पूरा पेयजल आपूर्ति न होने व स्रोत पर बने इस चेमबर का ओवरफ्लो पाइप से बाहर गधेरे मे अनावश्यक गिरना पेयजल जल संस्थान के अधिकारी कर्मीयों पर सवालिया निशान खड़ा कर भयंकर लापरवाही को दर्शाता है। सड़क निर्माण के तहत पी0एम0जी0एस0वाई0की तरफ से 490000 उनपचास लाख की धनराशि सन्दर्भित पेयजल को आवंटित किया जा चुका है। इससे पूर्ब भी कुछ धनराशि हल्के टूट फूट पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की आशंका के चलते सड़क निर्माण विभाग पूर्व में जलसंस्थान को अदा कर चुका बताया जाता है इसके लिए ग्रामीणों द्वारा उच्च स्तरीय जांच के साथ सड़क निर्माण में हो रही धांधली बाजी की भी उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने के संबंध में कोविड 19के नियमों का पालन के तहत एक विशाल बैठक ग्रामीण शीघ्र करने पर बिचार विमर्श कर रहे हैं.
जिसमें मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन पटवारी चौकी ओडाडा के माध्यम से सौम्या प्रेषित किया जायेगा।