जिला मुख्यालय मे गरजे ग्राम प्रधान, की तालाबंदी

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखंड के आह्वान पर और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के समस्त ब्लॉकों के ग्राम प्रधान अपने अपने विकासखंड के प्रधान संगठन के बैनर तले सोमवार को  मूसलाधार बारिश में भी छाते लेकर नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंचे और तालाबंदी की। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्राम प्रधान संगठन के विभिन्न वक्ताओं ने प्रधान संगठन की मांगों पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि प्रधान संगठन की मुख्य मांगों में मनरेगा श्रमिकों के प्रति जॉब कार्ड श्रमिक दिवस 100 से 200 करने की बात हो मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी ₹204 से ₹350 करने की हो, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, सीएससी सेंटरों को न्याय पंचायत के बजाय ग्राम पंचायत स्तर पर खोला जाए। ऐसी 12 सूत्री मांगों के लिए प्रधान संगठन पिछले 1 जुलाई से 10 जुलाई तक सभी विकास खंडों में धरना प्रदर्शन और तालाबंदी करता रहा है परंतु अभी तक सरकार द्वारा इन मांगों में से एक भी मांग पर कोई  कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी प्रधान संगठन का ज्ञापन जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के द्वारा कुछ दिन पूर्व प्रेषित किया जा चुका है। अगर सरकार दो-तीन दिनों में इन मांगों का निराकरण नहीं करती है तो प्रधान संगठन के समस्त ग्राम प्रधान जिला मुख्यालय में तालाबंदी और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।आंदोलन करने वालों में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जिला महामंत्री दिनेश भजनीयल, ,सुंदर सिंह रावत, धन सिंह सजवान, रंजीत भंडारी, शोभा बडोनी, जवाहर पवार, लोकपाल कंडियाल,गब्बर नेगी,संदीप रावत, चंद्रशेखर पैन्यूली,
अरविंद सकलानी, शैला नेगी, बीना नेगी,दीवान पडियार,विकास जोशी,सुमेर राणा, अंजना देवी, मीना देवी, मोहन डोभाल, राबिया बानू, सुभाषदास, संगीता देवी,परशुराम डोभाल, रिशिराम भट्ट, धनपाल, राजेंद्र, जगमोहन,मोहन नेगी श्रीपाल, सपना रावत सहित जिले के सैकड़ों  की संख्या में ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top