वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ
चार धाम पुरोहितो का धरने को लेकर एक माह चार दिन हुए. पुरोहितो का आरोप सरकार पर सनातन धर्म को ही क्यों निशाना बना रही सरकार.
चार धामों के पुरोहितो ने उत्तराखंड सरकार के समक्ष अपनी बात को धरने के जरिये रखे हुए है. व् कई बार राजधानी जा कर सरकार के समक्ष अपनी बात रखी. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आग्रह किया देवस्थानम बोर्ड को जल्द ही निरस्त किया जाये.अभी तक चार धामों के पुरोहितो कि कोई सुनवाई होते नहीं दिख रही है.
गंगा पुरोहितों ने सरकार पे आरोप लगाते हुए कहा जब भारत देश अंग्रेजो का गुलाम था तब भी चार धाम किसी के अधीन नहीं था. उसे चार धामों के पुरोहित ही संचालित करते थे. आज भारत देश आजाद होते हुए भी चार धामों को क्यों गुलाम बनाया जा रहा है. जो सनातन धर्म के विरोद्ध है. जिसका परिणाम उत्तराखंड सरकार को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा.
पुरोहितो ने सरकार को घेरते हुए कहा भारत देश अभी धर्मो का एक देश है. जिसमे सभी धर्मो के मंदिर. गिरजा (चर्च )व् मज्जिद है. सिर्फ हमारे सनातन धर्म के मंदिरो को क्यों टारगेट किया जा रहा है. जब देश एक है तो कानून भी एक होना चाहिए. ना कि अलग -अलग.



