हंस फाउंडेशन की तरफ से जीवन ठाकुर जिला पंचायत सदस्य पय्यां पोड़ी ने बांटी कोरोना किट

Uk live
0

  हंस फाउंडेशन कि तरफ से जीवन ठाकुर जिला पंचायत सदस्य पय्यां पोड़ी  ने बांटी कोरोना किट ।

रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला


 धारचूला के ब्लाक सभागार में क्षेत्र के विडियो श्याम चन्द्र की अध्यक्षता में जीवन ठाकुर ने  हंस फाउंडेशन के सहयोग से धारचूला  विकास खण्ड के सभी कर्मचारियों ,कोपरेटीव , एवं पुलिस, आशा ,व पत्रकारों को को्विड से बचाव के लिये ओक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क , सेनिटाइजर ,व भाप लेने के लिये निमुलाइजर  वितरित किये ।

जीवन ठाकुर ने बताया की हंस फाउंडेशन की माता मंगलाओर बाबा भोले  के आशिर्वाद से यह सब सामग्री मिली है ।ओर में ओर मेरी टीम सभी लोगों तक इस सामग्री को पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं  । ओर निरंतर जब तक कोरोनावायरस समाप्त नहीं होता हम कोशिश करते रहेंगे ।

ब्लाक के विडीयो ने हंस फाउंडेशन व जीवन ठाकुर को धन्यवाद दिया और साथ  ही इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top