Team uklive
घनसाली : काेराेना महामारी के चलते बडी संख्या मे अपने राेजगार काे छाेडकर मैदानी छेत्रो से गांव लाैटे प्रवासी बेराेजगाराें से पटरी से उतरी हुयी जिंदगी काे फिर से पटरी पर लाने के लिए अब अपने ही घर मे राेजगार की तलाश करनी शुरू दी है इन दिनाें काेराेना काल के दाैरान घर लाैटे प्रतापनगर के छेञ के पट्टी भदूरा के पाेखरियाल गांव निवासी संजय पाेखरियाल एंव एंव पट्टी धारमंडल के विशन सिह ने अपने स्थानीय बाजार लंबगांव मे हाेटल व्यवसाय चुनकर स्वराेजगार शुरू किया जिसमे काेराेना काल के दाैर मे गांव लाैटे दस युवाओ काे राेजगार से भी जाेडने का काम शुरू कर दिया है.
साेमवार काे लंबगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा एंव राेशन रांगड ने लंबगांव - डाेबरा चांटी पुल माेटर मार्ग पर हाेटल टिपटाॅप का शुभारंभ किया और कहा कि युवा सरकारी नाैकरी का माेह छाेड अपने छेत्र मे स्वराेजगार की संभावनाएं तलाशकर अपने जीवन काे संवारने काे कार्य करें..
हाेटल व्यवसायी संजय पाेखरियाल ने बताया कि अभी हाल मे दस बेराेजगार युवाओ काे हाेटल मे राेजगार दिया गया है जिसे भविष्य मे और बेहतर बनाने का कार्य किया जायेगा.


